हरदोई: जिले में पुलिस ने नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र से चोरी हुए 3 वर्षीय मासूम को बरामद किया गया है. बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ी एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई SP नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में हुई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि अब तक गिरोह के सदस्य 3 बच्चे चुरा चुके थे. ये तस्कर एक बच्चे का सौदा लगभग ढाई लाख रूपए में करते थे. पूरा मामला हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र का है.