बेंगलुरू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुरू होने जा रही है. ये बैठक 21 से 23 मार्च तक आयोजित होगी. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज यानी बुद्धवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक में देश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे. संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक की शुरुआत 21 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी, जो कि 23 तारीख की शाम तक चलेगी. ये बैठक संघ की रचना के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं, प्रचार प्रमुख ने बताया कि इस बैठक में 2 प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखे जाऐंगे, जिसमें पहले प्रस्ताव में बांग्लादेश की भूमिका के बारे में और दूसरे प्रस्ताव में संघ की 100 वर्ष की यात्रा और आगामी योजना के बारे में चर्चा होगी.
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी दी कि बैठक की शुरुआती सत्र में पिछले एक साल में संघ द्वारा किए गए कार्यों का वृत्त सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले प्र्स्तुत करेंगे. साथ ही संघ की दृष्टि से देश में जितने भी प्रांत हैं, वह सभी अपने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
आगामी विजयादशमी पर संघ के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इसको देखते हुए संघ ने देश भर में शाखा विस्तार का लक्ष्य रखा था, बैठक में शाखा विस्तार लक्ष्य की समीक्षा होगी.
विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक संघ 1 साल तक अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा. इस अवधि के दौरान जो भी कार्यक्रम होंगे, उनके बारे में बैठक में निर्णय लिया जाएगा. संघ कार्य में समाज की सहभागिता को बढाने पर चर्चा होगी.
बैठक में पंच परिवर्तन अभियान 1-स्वदेशी, 2- सामाजिक समरसता, 3-कुटुंब प्रबोधन, 4-पर्यावरण, 5-नागरिक कर्तव्य पर विस्तार से चर्चा होगी. इस विषय को लेकर लोगों को सामाजिक संगठनों को कैसे अपने साथ जोड़ा जाए, इस विषय में कार्यविधि के बारे में जानकारी दी जाएगी.
प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के देश भर से कार्यकर्ता आते हैं, जो अपने अनुभव रखेंगे. जिसमें देश की सुरक्षा, राष्ट्रहित, समाजहित आदि विषय रहेंगे. सभी के अनुभवों को समझने के बाद संघ अपनी आगामी योजनाओं को तैयार करेगा.
राष्ट्रीय स्वयंसंवक संघ के प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में 21 से 23 मार्च तक आयोजित हो रही है. प्रतिनिधि सभा की बैठक देशभर से चयनित प्रतिनिधि लेंगे भाग. साथ ही संघ में विभिन्न स्तर पर दायित्वों का निर्वाहन करने वाले अधिकारी व कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे. 1/11#RSS pic.twitter.com/UKXT7UKkvb
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 19, 2025
बैठम में कार्यकारी मंडल के सामने 2 प्रस्ताव रखे जाएंगे. मंडल के अनुमोदन के बाद प्रस्तावों को प्रतिनिधि सभा के सामने रखा जाएगा. प्रस्तावों में बांग्लादेश की स्थिति पर संघ की आगे की रणनीति क्या हो, इस पर विमर्श होगा. दूसरा प्रस्ताव संघ कार्य के 100 वर्षों की यात्रा पर होगा.
प्रतिनिधि सभा की बैठक में विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, एबीवीपी सहित 32 अनुसांगिक संगठन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के अंत में राणी अप्पका के जीवन संघर्ष के बारे में एक वक्तव्य भी जारी किया जाएगा.
संघ अपने कार्यकर्ताओं के कार्य में निखार लाने के लिए, प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन करता है. संघ शिक्षा वर्ग, कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम, द्वितीय) के शिविरों के आयोजन पर भी चर्चा होगी. इस वर्ष 95 प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा.
उन्होंने बताया कि 40 साल की आयु के अंदर वाले स्वयंसेवकों के लिए 72 वर्ग आयोजित होंगे. 40 से 60 वर्ष की आयु वाले स्वयंसेवकों के लिए 23 वर्गों का आयोजन होगा. साथ ही सरसंघचालक जी व सरकार्यवाह सहित अन्य केंद्रीय अधिकारियों के प्रवास की योजना भी बैठक में तैयार की जाएगी.