Upbord2025; यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के कापियों का मूल्यांकन आज 10 बजे से शुरू हो गया है. करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा करेंगे. मूल्यांकन वाइस रिकार्डर वाले सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी. मूल्यांकन के दौरान परीक्षक अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकते हैं.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मूल्यांकन प्रदेश के 261 केंद्रों पर आज बुधवार से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा. हाईस्कूल में 16322248 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष 84,122 परीक्षक एवं 8,473 उप प्रधान परीक्षक लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इण्टर मीडिएट में 13371607 कापियों के मूल्यांकन के लिए 50601परीक्षक एवं 5,471 उप प्रधान परीक्षक लगाये गये हैं.
DIOS ने किया मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण
यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन प्रयागराज के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है. DIOS पीएन सिंह ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण करके तैयारियों का निरीक्षण कर सभी को जरूरी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि 15 दिन में 12 लाख कापियों का मूल्यांकन केंद्रों पर होगा जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है.