लखनऊ; भदोही के सपा विधायक जाहिद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बीते दिनों उनके ऊपर आरोप लगा लगा था, कि उन्होंने तालब की जमीन पर अवैध मकान बनाया है. इस मामले में विधायक जाहिद समेत अन्य 30 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी की है. बता दें कि विधायक अपनी नौकरानी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं.
यह भी पढें: संभल: सपा सांसद बर्क के घर पर चल सकता है बुलडोजर, SDM ने दी जानकारी, मामले में अगली सुनवाई 22 मार्च को!