संभल; जिले में जामा मस्जिद के दौरान हुई हिंसा के बाद से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क विवादों में घिरे हुए हैं. सपा सांसद के अवैध निर्माण मकान को लेकर संभल SDM वंदना मिश्रा ने कहा, ‘उस प्रकरण में आज तारीख थी लेकिन सपा सांसद के पक्ष द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है, ना ही कोई ऐसा तथ्य प्रस्तुत किया गया जिससे यह सिद्ध हो सके कि वह मकान नवनिर्मित नहीं है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमने एक संयुक्त टीम बनाई है. टीम घटना स्थल की करेगी, और 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता जिया उर रहमान बर्क से जुड़े मामले पर संभल की SDM वंदना मिश्रा ने कहा, “उस प्रकरण में आज तारीख थी लेकिन सपा सांसद(जिया उर रहमान बर्क) के पक्ष द्वारा ना कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत किया गया, ना कोई ऐसा तथ्य प्रस्तुत किया गया जिससे यह… pic.twitter.com/qxkJZN9oyg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
यह भी पढें: लोगों से विदेश में साइबर अपराध कराने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में उगले कई अहम राज