प्रयागराज; जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. यहां प्रधानाध्यापक ने छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की हैं. वहीं, बीते दिन श्रावस्ती में भी सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 2 नाबालिग छात्राओं को पॉर्न वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़खानी की. भारत में गुरु का दर्जा माता-पिता से बड़ा माना जाता है. अब ऐसे में अगर स्कूलों के अध्यापक ही ऐसी हरकतें करेंगे तो अभिभावक किसपर विश्वास करे?.
बेटा आप मेरे पास रहो, बाद में घर चली जाना
पीड़ित छात्रा की मां ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने FIR में बताया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है. रोजाना की तरह बीते सोमवार को वह विद्यालय पढ़ने गई थी.
जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्ची को गलत तरीके से स्पर्श किया, कहा कि ‘बेटा आप अभी मेरे पास रहो. बाद में घर चली जाना’. वह गलत बातें भी बच्ची से कर रहा था. बच्ची जब घर आई तो घटना के बारे में जानकारी हुई. वहीं, पिता का कहना है कि स्कूल में ऐसी घटना होगी उनको यकीन नहीं था. शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
मम्मी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, सर बहुत गंदे हैं
मंगलवार सुबह मां जब बच्ची को स्कूल जाने के लिए कहने लगीं तो उसने कहा कि मम्मी… आज मैं स्कूल नहीं जाऊंगी. स्कूल के सर बहुत गंदे हैं. स्कूल छुट्टी के बाद सभी को जाने दिया, और मुझे रोक लिया. उन्होंने गलत हरकत की और फिर गंदी-गंदी बातें करने लगे. मम्मी स्कूल मत भेजो मैं नहीं जाऊंगी, अगर भेजना ही है तो दूसरे स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो.
यह भी पढें: लोगों से विदेश में साइबर अपराध कराने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में उगले कई अहम राज
शिकायत दर्ज होने के बाद कर्नलगंज थाना पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नलगंज एसीपी राजीव यादव ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.