लखनऊ: लेसा ने ऐशबाग और तालकटोरा उपकेंद्र के 12 कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. ऐशबाग में लाइन लास रोकने में नाकाम रहे 12 कर्मचारियों को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. इनमें 7 आउटसोर्सिंग के और 5 स्थायी कर्मचारी हैं. अधिशासी अभियंता एसके साहू ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मचारियों को एक-एक फीडर पर लाइन लॉस कम करने की जिम्मेदारी दी सौंपी गई थी, लेकिन इसके बावजूद विक्टोरिया-2, ऐशबाग केबिन, कुंडरी रकाबगंज समेत अन्य फीडर पर लाइन लॉस कम नहीं हो पाया. वहीं, उन्होंने कर्मचारियों को नोटिस देकर चेतावनी दी कि अगर 31 मार्च तक संबंधित क्षेत्रों में लाइन लॉस कम नहीं कर पाए तो 7 आउट सोर्स कर्मियों के बर्खास्त और 5 स्थायी कर्मियों को निलंबित कर दिया जाएगा.