लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सरकारी महिला कर्मचारियों की तरह अब आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश देने का निर्णय लिया है. योगी सरकार की ओर से राज्य की आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिलाओं की सहूलियत के लिए ये कदम उठाया है. नए प्राविधान के तहत अब राज्य में आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत महिला कर्मियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा. साथ ही इस दौरान उनका वेतन भी नहीं कटेगा. ये नियम राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस में शामिल किया गया है.