नोएडा; पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने आज मंगलवार की सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. यह खुशखबरी ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल से मिली है, यहां सीमा ने सुबह 4 बजे एक बच्ची को जन्म दिया है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. सीमा हैदर साल 2023 में अवैध तरीके से अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास पाकिस्तान से भारत आई थीं. तब से वे सुर्खियों में हैं.
बता दें कि सीमा को बीते सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई थी. जिसके बाद सचिन और उनका परिवार उन्हें ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में मंगलवार तड़के 4 बजे उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. परिवार का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं, जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बेटी के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल
सचिन के परिवार के लोग इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं. बेटी का जन्म परिवार के लिए एक नया अध्याय है. सचिन और सीमा ने अभी तक अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे.
सीमा हैदर की बच्ची को दिलाएंगे भारतीय नागरिकता
बच्ची के जन्म से पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म भी की गई थी. जिसमें पूरा परिवार सम्मिलित हुआ था. वहीं, सीमा हैदर के अधिवक्ता और मुंह बोले भाई ने पहले ही कहा था कि सीमा के बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाएंगे.
पाकिस्तान की रहने वाली हैं सीमा
गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. 2023 में वे अवैध रूप से नेपाल के रास्ते से भारत आईं और अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगी.
नवजात बच्ची सीमा की पांचवीं संतान
सीमा के भारत आने के बाद वह काफी समय तक सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी रही. सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था. लेकिन, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. उल्लेखनीय है कि सीमा के पहले से चार बच्चे हैं, जो उनके साथ भारत में रह रहे हैं. अब उन्होंने अपनी पांचवीं संतान को जन्म दिया है.
यह भी पढें: अनिल कपूर की भतीजी शनाया के फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर हुआ रिलीज, जानें कब आएगी फिल्म!