लखनऊ; महाराष्ट्र के नागपुर में बीते सोमवार की शाम औरंगजेब विवाद पर हिंसा भड़क गई. इस हिंसा पर बसपा प्रमुख मायावती ने नाराजगी जाहिर की है. पूर्व सीएम मायावती ने सरकार से अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर मामले में एक्शन न लिया गया तो माहौल और भी बिगड़ सकता है.
कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं- मायावती
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, वर्ना हालात काफी बिगड़ सकते हैं जो ठीक नहीं है’.
महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) March 18, 2025
वाहनों में लगाई आग
बता दें कि औरंगजेब की कब्र के बाहर सोमवार की शाम को अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ पहुंच गई. इसी बीच अफवाह फैल गई कि हिंदू समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है. जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई, और कई घरों पर पथराव किया गया. जिसके बाद वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने दी घटना की जानकारी
स्थानीय लोगों का कहना था ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. वहीं, इस हिंसा के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.
यह भी पढें: लखनऊ: पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद में आज वकीलों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग