अयोध्या; रामनगरी में कुछ अराजक तत्वों ने हिंसा फैलाने का काम किया है. यहां एक शनिधाम मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर 14 किलो का पीतल का घंटा और त्रिशूल चुरा लिया. घंटा व त्रिशूल चुराने के बाद मंदिर में लगी मूर्ति व टाइल्स को तोड़ दिया है. पुलिस ने मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर त्रिशूल बरामद कर लिया है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी