संभल; जिले के चंदौसी इलाके में एक अवैध मस्जिद और 33 घरों को तोड़ा जा सकता है. यह सभी इमारतें नगर पालिका की जमीन पर बनी हुई हैं. अवैध बनी इमारतों की जानकारी बीते सोमवार को एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि ध्वस्तीकरण कानूनी तरीके से किया जाएगा.
अवैध तरीके से बनी 34 इमारतें
गौरतलब है कि संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने तहसील दिवस पर वारिस नगर में नगर पालिका की जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया हैं. DM पेंसिया ने कहा कि यह जमीन नगर पालिका की है. बिना मालिकाना हक के अवैध तरीके से रजिस्ट्री की गई कुल 34 इमारतें बनी हैं, जिनमें 33 घर और एक मस्जिद शामिल है. ये सभी अवैध हैं.
मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तहसीलदार कुछ समय से इस मामले की जांच में जुटे हुए थे. उन्होंने SDM को पहले रिपोर्ट भी सौंपी थी. DM ने कहा कि तहसील दिवस के दौरान हम उन दो जगहों पर गए, जिनके खिलाफ शिकायतें आई थीं. आज हमने इस जगह का निरीक्षण किया. अब हम दूसरी जगह जाएंगे, जो भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार तोड़ा जाएगा.
6 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से किया गया निर्माण
उल्लेखनीय है कि वारिस नगर इलाके में नगर पालिका की छह बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करके एक मस्जिद व 33 घरों का निर्माण करने का मामला सामने आया था. वहीं, मस्जिद और मकानों को अवैध बताए जाने पर इमाम भड़क गए हैं. मस्जिद के इमाम मोहम्मद नाजिम ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अवैध जमीन पर बने मकानों की रजिस्ट्री की है, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
24 नवंबर को संभल में भड़की थी हिंसा
पिछले साल 24 नवंबर को संभल जिले में हिंसा भड़की थी. यह हिंसा मुगलकाल की शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी. कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. एक याचिका में दावा किया गया था कि मस्जिद की जगह पर पहले एक प्राचीन हिंदू मंदिर था. जिसके बाद यह मस्जिद विवादों में आ गई. संभल हिंसा में चार लोग मारे गए थे और कई पुलिस वाले भी घायल हुए थे.