लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई है. इससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने को कहा है. साथ ही मौसम प्रभावित क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आकलन करने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर एक आख्या रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराएं, ताकि इससे संबंधित आगे की कार्रवाई की जा सके. वहीं, मौसम विभाग की ओर से बाराबंकी के राम सनेही घाट तहसील में 7 मिली मीटर और अंबेडकरनगर जिले के टांडा में 5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा लखनऊ, देवरिया, संत कबीर नगर और बिजनौर में 1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.