वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. धूप की तपिश से लोग अभी से ही बेहाल हैं. ऐसे में लोग पंखे का सहारा भी लेने लगे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. ऐसे में भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में इजाफा किया गया है. लोगों को धूप से बचाने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने धाम क्षेत्र में कई जगहों पर छांव की व्यवस्था की है. साथ ही धूप से तपते पत्थरों पर जूट की मैट बिछाकर उस पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, ORS और नि:शुल्क जूस की व्यवस्था भी की गई है.