सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” दिया, जबकि हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट दिया है. युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हस्तशिल्पी पिछली सरकार में भी थे, लेकिन उस समय की सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया. वहीं, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं अन्य योजनाओं के तहत करीब 582 युवा उद्यमियों और 310 स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक भी दिए. सीएम ने 49 करोड़ का ऋण वितरित किया. साथ ही देश में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.