संभल; उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जामा मस्जिद की रंगाई पुताई ASI टीम ने बीते रविवार को शुरू करा दी है. सुबह 9 बजे 10 लोगों को काम पर लगाया गया. पहले मस्जिद की बाहरी दीवारों को साफ करवाए गया, जिसके बाद सफेद, हरे और सुनहरे रंग से जामा मस्जिद की पुताई करवाई जा रही है. इस बीच महाकुंभ से चर्चा में आई यूट्यूबर हर्षा रिछारिया व नाथ संप्रदाय के महंत बालयोगी दीनानाथ ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की है.
बता दें कि उच्च न्यायालय ने जामा मस्जिद को विवादित स्थल कहा था, जिसके बाद मस्जिद को भगवा रंग से रंगाई करने की मांग उठने लगी. इसी क्रम में पहले नाथ संप्रदाय के महंत बालयोगी दीनानाथ ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की थी, जिसके बाद यूट्यूबर हर्षा रिछारिया ने भी भगवा रंग की मांग उठाई.
क्या मांग की थी महंत ने?
नाथ संप्रदाय के महंत बालयोगी दीनानाथ ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए DM को लेटर भी लिखा है. वहीं, मस्जिद कमेटी के वकील ने कहा कि रंगाई-पुताई के लिए पहले की तरह हरे, सफेद और गोल्डन रंग का ही इस्तेमाल होगा, कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
हर्षा रिछारिया ने कहा, विवादित स्थल पर भगवा रंग होना चाहिए
महाकुंभ से चर्चा में आईं मशहूर यूट्यूबर हर्षा रिछारिया बीते रविवार को संभल पहुंंची. जिसके बाद उनका विहिप के कार्यालय पर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां के लोग पत्थर मारते हैं. ऐसे लोगों के बारे में क्या ही कहा जाए. सनातनी अपना हक ले रहे हैं तो सभी राजनीतिक दलों को परेशानी हो रही है.
वहीं, उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर भगवा रंग होना चाहिए. सभी सनातनी यही मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हरा रंग भी पुताई में शामिल है तो भगवा रंग भी किया जाए, या फिर हरा रंग भी शामिल नहीं होना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
हाईकोर्ट ने विवादित संभल जामा मस्जिद में 4 दिन पहले रंगाई-पुताई की मंजूरी दी थी. कोर्ट ने कहा था कि मस्जिद कमेटी केवल मस्जिद की बाहरी देवारों की ही रंगाई करवा सकती है. मुस्लिम पक्ष ने 25 फरवरी को इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. बीत 27 फरवरी को हाईकोर्ट में पहली बार इस मामले पर सुनवाई हुई थी. जिसके बाद 12 मार्च को जस्टिस रोहित रंजन ने रंगाई-पुताई को लेकर आदेश दिया था.
यह भी पढें: यूपी के 20 धार्मिक स्थलों पर बनाए जा रहे पिंक पुलिस बूथ, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा होगी पुख्ता!