अयोध्या: यूपी ATS ने पकड़े गए आतंकी अब्दुल के गांव मंजनाई की चमनगंज स्थित घर में छापेमारी की. ATS की टीम को मकान के सबसे अंदर वाले कमरे में एक बैग मिला है. इसमें करीब 40 हजार रुपए की नगदी रखी थी. टीम के सदस्यों ने आतंकी अब्दुल के पिता अबू बकर से पूछा- क्या ये रुपए आपके हैं? इस पर अबू ने कहा- ये रुपए हमारे नहीं हैं, हम लोग बहुत गरीब हैं, इतने रुपए कहां से लाएंगे. ये बैग बेटे अब्दुल रहमान का है. वहीं, जिसे ATS और IB के मुताबिक अब्दुल ने डार्क वेब के जरिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के वीडियो पाकिस्तान भेजे जाने की भी आशंका जताई हैं.