कानपुर: जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-HAL से 55 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. HAL ने अमेरिका की एक कंपनी से लड़ाकू विमान के पार्ट्स का खरीदने का सौदा किया था. इस पर साइबर ठगों ने इस डील से संबंधित कंपनी से मिलती-जुलती एक ई-मेल ID बना ली और डिटेल भेजकर अपने अकाउंट में 55 लाख रुपए ट्रांसपर करा लिया. फ्रॉड की जानकारी तब हुई जब पेमेंट के बाद भी ऑर्डर नहीं मिला. वहीं, इस मामले में HAL के अपर महाप्रबंधक ने चकेरी के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.