वाराणसी; रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन आज शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. दरबार में कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी आने पर बाबा का दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान धाम परिसर में हर-हर महादेव का उद्घोष गुंजायमान रहा. मंदिर में मंगलाआरती के श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं.