संभल: हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम आज से शुरू होने वाला है. ASI की टीम शनिवार यानी आज जामा मस्जिद पहुंची. साथ में कुछ मजदूर भी थे. ASI के अधिकारी मस्जिद की बाहरी दीवारों की माप कर रहे हैं. इसके बाद निर्देश मिलने पर जल्द ही रंग-रोगन का काम भी शुरू करा दिया जाएगा.
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार 12 मार्च को इस मामले पर सुनवाई की थी. उस दिन जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई के आदेश जारी किए थे. इसके अलावा जामा मस्जिद पर रमजान के महीने के दौरान लाइटिंग का आदेश दिया गया था. वहीं, हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को जामा मस्जिद का सर्वे का काम पूरा करा लिया गया. इसके बाद अब आज एक बार फिर ASI की टीम जामा मस्जिद की पुताई कराने पहुंची.
शाही जामा मस्जिद के वकील जफर अली के मुताबिक शनिवार सुबह 11:20 बजे ASI के 2 अधिकारी निरीक्षण के लिए आए. उनका आदेश मिलते ही मस्जिद के रंग-रोगन का काम शुरू करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ASI की टीम अपने साथ कुछ मजदूरों को भी लेकर आई है. अगर जरूरत पड़ी तो अपनी तरफ से भी काम करा लेंगे. उन्होंने कहा कि ASI की टीम जैसा कहेगी, उसी के कहे अनुसार काम किया जाएगा.
वहीं, संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया की ओर से शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के कार्य को लेकर ASI को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है. डीएम ने कहा कि मस्जिद में रंगाई-पुताई के काम में अगर ASI को प्रशासन की कोई मदद चाहिए तो प्रशासन इसके लिए तत्पर है. वहीं, ASI की टीम अपनी तरफ से हाई कोर्ट के आदेश के तहत अपनी तैयारियों को पूरा कराने में जुट गया है.