Bollywood; बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इस वर्ष होली का त्योहार अपने परिवार के संग हर्षोल्लास के साथ मनाया है. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की हैं. जिनमें वे विक्की और उनके परिवार के साथ रंगों में सराबोर नजर आ रही हैं.
बता दें कि इन तस्वीरों में कैटरीना और विक्की के साथ विक्की की मां वीणा कौशल, पिता श्याम कौशल, भाई सनी कौशल और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी शामिल हैं. सभी ने सफेद रंग के परिधान पहने हैं, जो रंगों के साथ मिलकर और भी आकर्षक लग रहे हैं.
एक तस्वीर में कैटरीना विक्की के गालों पर रंग लगाते हुए मुस्कुरा रही हैं, जबकि विक्की भी प्यार भरी नजरों से उन्हें देख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ पोज देता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें सभी के चेहरे पर होली की खुश साफ झलक रही है.
कैटरीना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी होली’. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं’. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘परफेक्ट फैमिली’.
विक्की और कैटरीना की शादी के बाद यह उनका पहला होली सेलिब्रेशन है, जिसे उन्होंने परिवार के साथ मिलकर खास बनाया. इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि दोनों न केवल एक-दूसरे के साथ, बल्कि अपने परिवार के साथ भी मजबूत बंधन साझा करते हैं.
इस होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. विक्की और कैटरीना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, जो अपने फैंस को कभी खुश करने का मौका नहीं छोड़ते हैं.
यह भी पढें: कैसे हुई थी ‘सूर्यवंशम’ फिल्म की राधा की मौत?, इस अभिनेता पर लगे आरोप, पढिए पूरी खबर!