लखनऊ; उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत राज्य के 20 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. इन बूथों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, जो जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को तत्काल सहायता प्रदान करेंगी.
काशी में सर्वाधिक पांच बूथ
इन पिंक पुलिस बूथों में वाराणसी (काशी) को प्राथमिकता दी गई है, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर सहित पांच प्रमुख मंदिरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज और गोरखपुर के मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर भी पिंक बूथ स्थापित किए जाएंगे.
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे, हेल्पलाइन सेवाएं और आपातकालीन सहायता की व्यवस्था होगी. यह कदम धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ के दौरान छेड़-छाड़ और अन्य अपराधों को रोकने में मदद करेगा.
यह भी पढें: लखनऊ में कई फ्लैटों में पकड़ी गईं थाईलैंड की 10 महिलाएं, जांच में जुटी पुलिस!