लखनऊ; पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई फ्लैटों में छापा मारकर थाईलैंड की 10 महिलाओं को पकड़ा है. ये महिलाएं गोमती नगर के चिनहट इलाके में किराए के फ्लैट में रहती थीं. पुलिस को इनके अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई महिलाएं टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन ये यहां तयशुदा नियमों का उल्लंघन कर रही थीं. पुलिस ने उनके दस्तावेजों की जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं. फिलहाल सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में किसी स्थानीय नेटवर्क का हाथ है.
यह भी पढें; आगरा से पकड़ा ISI एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में है तैनात, सेना से जुड़े प्रोजेक्ट की करता था जासूसी
अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को ठहराने में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी