गोरखपुर: जिले में होलिका दहन के दिन भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे. इस दौरान वो लोगों पर पुष्पवर्षा करेंगे. 27 सालों से सीएम योगी आदित्यनाथ इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. उनके पहले ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ भी होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अग्रणी भूमिका निभाते थे. होलिका दहन के पहले निकलने वाली इस शोभायात्रा को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, लोग सीएम योगी से फूलों की होली खेलने के लिए लालायित हैं.