मुजफ्फरनगर; जिले के सरवट गांव निवासी मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदल कर एक महिला को प्रेमजाल में फंसाय. जिसके बाद, उसके साथ नौ माह तक दुष्कर्म किया और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. इसी क्रम में बीते मंगलवार को आरोपी ने मारपीट कर बच्चे की गर्दन पर चाकू लगाकर महिला से पांच लाख रुपए वसूल लिए और कहा कि अगर किसी को बताया तो बच्चों सहित उसकी हत्या कर देगा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्टाग्राम के माध्यम से बनाई थी दोस्ती
बता दें कि सरवट गांव निवासी माजिद नाम के युवक ने एक महिला को इंस्टाग्राम पर अपना नाम अंश बताकर प्रेमजाल में फंसाया. जिसके बाद वह महिला और उसके दो छोटे-छोटे बच्चों सहित अपने साथ मुजफ्फरनगर ले आया. जिसके बाद वह पिछले नौ माह में महिला को अलग-अलग दो स्थानों पर किराए के कमरे में रखा.
इसी क्रम में पीड़िता ने बीते मंगलवार देर रात नई मंडी कोतवाली पहुंच कर पुलिस को बताया कि युवक ने अपना नाम अंश बताया और उसके साथ रहा. वह पूजा-पाठ भी करता था. इस कारण युवक के मुस्लिम होने का कभी आभास नहीं हुआ.
आधार कार्ड से पता चला युवक का नाम
तीन मार्च को एक आधार कार्ड महिला को मिला, जिस पर युवक का नाम माजिद लिखा हुआ था. फोटो युवक का लगा था. जब महिला ने उससे इस बारे में बात की तो उसने बच्चों व उसको जान से मारने की धमकी दी, और उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद आरोपी ने बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके खाते से पांच लाख रुपए निकलवा लिए. पीड़िता का आरोप है कि युवक उस पर बच्चों सहित जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है.
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को एटूजेड रोड से पकड़ लिया गया है. जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.
इस तरह पुलिस में पहुंचा मामला
आरोपी युवक ने मंगलवार देर शाम महिला व बच्चों से मारपीट की. पीड़िता ने क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाले अपने जीजा को फोन किया था, जो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचा. वह सभी महिला को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंचे. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका अपने पति से विवाद हो गया था. युवक ने उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी करने का झांसा दिया था.
यह भी पढें: इमरान ने गोल्डी बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया रेप