कानपुर; आईआईटी कानपुर की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को घटना के तीन महीने बाद निलंबित किया गया है. आरोपी एसीपी पर पीएचडी छात्रा ने बीते 12 दिसंबर 2024 को कल्यानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी.
छात्रा ने उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार
छात्रा ने पुलिस विभाग और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन मामले में कार्रवाई की गति धीमी बनी रही. जांच रिपोर्ट में एसीपी की संलिप्तता पाए जाने के बाद आखिरकार विभाग ने उनके निलंबन का आदेश बीते दिन जारी कर दिया.
इस घटना के बाद कानपुर पुलिस पर कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में त्वरित न्याय और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढें: संभल सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा, पिता ने सुरक्षा को लेकर UP सरकार से की मांग
आईआईटी प्रशासन ने भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि मामले की आगे की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.