लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे म्यांमार से छूटे युवाओं ने अपनी आपबीती सुनाई. जिससे उनके साथ हुए अत्याचारों का खुलासा हुआ. ठग गिरोह ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर म्यांमार बुलाया और साइबर ठगी के धंधे में धकेल दिया.
बता दें कि वहां सभी युवाओं को एक गैराजनुमा कमरे में बंद रखा जाता था, जहां 18 घंटे तक ऑनलाइन ठगी करवाई जाती थी. जब युवा इसका विरोध करते थे तो उनको पीटा जाता था, तथा नींद आने पर करंट लगाया जाता था, और खाने के नाम पर दिन में सिर्फ एक बार भोजन दिया जाता था.
किसी तरह वहां से बचकर भागे इन युवाओं ने भारत लौटने के बाद लखनऊ में अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग हर वक्त उन पर नजर रखते थे और मनमाने तरीके से उन्हें प्रताड़ित करते थे. अब वे प्रशासन से न्याय और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढें: होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के दिए गए निर्देश