नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाली अवामी एक्शन कमेटी मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इन दोनों संगठनों को देश विरोधी गतिविधियों, आतंकवाद का समर्थन करने और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने में संलिप्त पाया गया है. बताया जा रहा है कि इन गतिविधियों से देश का माहौल खराब हो सकता था. फारूक अलगाववादी संगठन के ऑल प्रॉपर्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं. वहीं, अब्बास अंसारी भी ऑल प्रॉपर्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सीनियर मेंबर हैं.