नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस की यात्रा का आज दूसरा दिन है. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आज व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए करीब 8 MOU पर हस्ताक्षर किए. मॉरीशस में भारतीय उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव ने इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा के महत्वपूर्ण मायने हैं. वहीं, पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल हुए.