संभल: जिले में पिछले साल हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. होली पर निकलने वाले जुलूस के रास्ते में आने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है. जिससे मस्जिदों पर रंग या लुलाल न पड़े. इन मस्जिदों मे संभल की शाही जामा मस्जिद भी शामिल है. वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज ही ASI को जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई करवाने का एक हफ्ते का समय दिया है. वहीं, प्रशासन होली के त्योहार को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता. होली के त्योहार पर जिले में कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसी लिए प्रशासन की ओर से ये निर्दश जारी किया गया है.