सीतापुर: दुष्कर्म मामले में आरोपित कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली थी. साथ ही उन्हें रिहाई भी दे दी थी, लेकिन कांग्रेस सांसद की जमानत अभी नहीं हो सकी है. मंगलवार को ही पुलिस की ओर से न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस चार्जशीट में झांसा देकर दुष्कर्म करने से संबंधित नई धारा बढ़ाई गई है. नई धारा बढ़ाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद को जमानत के लिए अब फिर से लोअर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा.