लखनऊ; होली और जुमा को लेकर देशभर में विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में अब प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. देवकीनंदन ने कहा कि मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती, आपसी सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘जब हम एक साथ रह रहे हैं तो एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान भी जरूरी है. यदि हमसे अपेक्षा की जाती है कि हम दूसरों के त्योहारों का सम्मान करें, तो हमें भी उसी सम्मान की उम्मीद करने का अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपने धार्मिक आयोजनों की स्वतंत्रता होनी चाहिए और कोई भी समुदाय जबरन किसी पर अपनी मान्यताएं नहीं थोप सकता है.
गौरतलब है कि इस साल होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.