बलिया; उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दलित समुदाय की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार लोगों ने लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा किया और उसे मथुरा ले गए, जहां उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया.
पीड़िता की मां ने दर्ज करवाई FIR
पीड़िता की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस टीम मामले के जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान लड़की को मथुरा से बरामद किया गया. पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगते हुए बताया कि अपहरणकर्ता उसे जबरन ले गए और उसके साथ शारीरिक शोषण किया.
चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इसी कड़ी में पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है साथ ही उसका बयान दर्ज करवा लिया गया है.
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. थानाध्यक्ष सुखपुरा रामायण सिंह ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के जल्द गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.