केरल; शहर में 400 से अधिक ईसाई लड़कियों के लापता होने की खबर सामने आई है. जिसे लेकर भाजपा नेता पीसी जॉर्ज ने ‘लव-जिहाद’ के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है. उन्होंने स्थानीय लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर चुनौती बन रही हैं.
फंसाया जा रहा ईसाई लड़कियों को
गौरतलब है कि पीसी जॉर्ज ने दावा किया है कि लव-जिहाद के नाम पर कई ईसाई लड़कियों को फंसाया जा रहा है और उनका जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच की मांग की है, और इसी क्रम में माता-पिता से सतर्क रहने की अपील की है.
केरल में लव-जिहाद की यह कोई पहली घटना नहीं
बता दें कि इससे पहले भी केरल में लव-जिहाद को लेकर विवाद होता चला आ रहा है. कई संगठनों ने इसे एक साजिश करार दिया है, जबकि कुछ लोग इसे महज एक राजनीतिक मुद्दा मानते हैं. हालांकि, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस मामले को लेकर राज्य में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस तेज हो गई है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है.