मेरठ; जिले से ट्रिपल तलाक कानून का खुला उल्लंघन देखने को मिला, जहां एक मुस्लिम युवक ने सड़क किनारे खड़े होकर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. यह घटना शहर के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की बताई जा रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान गुस्से में आकर युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार ‘तलाक’ कह दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का विरोध किया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ट्रिपल तलाक कानून के तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है.
मेरठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.