नई दिल्ली: एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X के बीच पार्टनरशिप होने जा रही है. इस साझेदारी के बाद भारत में जल्द स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट स्थापित किया जाएगा. हालांकि ये डील तभी लागू होगी जब स्पेस-X को भारत सरकार से स्टारलिंक की सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी.
इस समझौते से एयरटेल को अपने मौजूदा नेटवर्क को और बेहतर करने में काफी मदद मिलेगी, जबकि स्पेस-X भारत में एयरटेल की ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकेगा. हालांकि एयरटेल पहले से ही यूटेलसैट वनवेब के साथ मिलकर सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करा रहा है और अब स्टारलिंक के जुड़ने से इसकी पहुंच और भी बढ़ेगी. इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को तेज इंटरनेट सेवा मिलेगी.
एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि स्पेस-X के साथ मिलकर स्टारलिंक को एयरटेल ग्राहकों तक पहुंचाना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ये अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. वहीं, एयरटेल अपने स्टोर्स में स्टारलिंक का उपकरण बेच सकता है और व्यवसायों को इसकी सर्विस प्रदान कर सकता है. इसके अलावा दोनों कंपनियां ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए स्टारलिंक का उपयोग करने की योजना बना रही हैं.
वहीं, एयरटेल और स्पेस-X ये भी जांच करेंगे कि एयरटेल की नेटवर्क सर्विस को स्टारलिंक से कैसे जोड़ा जा सकता है और स्पेस-X भारत में एयरटेल के बुनियादी ढांचे का कैसे उपयोग कर सकता है. एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस जल्द ही भारत में उपलब्ध होंगी. स्पेसएक्स द्वारा इंजीनियर और संचालित स्टारलिंक, दुनिया भर के यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट प्रदान करती हैं.