प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल को ताम्र पात्र में महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया है. यह भेंट भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक मानी जा रही है.
बता दें कि राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दोनों देशों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा. गौरतलब है कि मॉरीशस में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग बसे हुए हैं, जो दोनों देशों के बीच एक विशेष संबंध का निर्माण करते हैं.
यह भी पढें: 2 दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी, 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल