नई दिल्ली: RSS के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अपने देश का नाम भारत है तो अंग्रेजी नाम इंडिया नहीं कहा जाना चाहिए. यहां तक कि उन्होंने इंडिया की जगह भारत नाम करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल राष्ट्रपति भवन में जी-20 डिनर के दौरान खुद देश को ‘भारत गणराज्य’ कहा था, तो फिर भारतीय रिजर्व बैंक या संविधान जैसी संस्थाओं का अंग्रेजी नाम क्यों रखना चाहिए? ऐसे में उन्होंने ये बयान देकर भारत बनाम इंडिया की बहस फिर से छेड़ दी है.