नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ की खोज के लिए पुराने किले की खुदाई करने के लिए मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब एक बार फिर से पुराने किले की खुदाई की जाएगी. ASI के अधिकारियों ने बताया कि पुराने किले के अलग-अलग क्षेत्रों में खुदाई की जाएगी. अगर जरूरत पड़ेगी, तो पहले से खुदाई किए गए क्षेत्रों को फिर से खोला जा सकता है. पिछली बार 6 मीटर की गहराई तक पुराने किले के कई क्षेत्रों की खुदाई की गई थी. इस दौरान खुदाई में मौर्य काल, गुप्त, राजपूत काल, शुंग, कुषाण, सल्तनत और मुगल काल के अवशेष मिले थे.