Bollywood; संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर बीते लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. पिछले कुछ समय से वो विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसी बीच शनाया की एक दूसरी फिल्म का टीजर सामने आया है.
शनाया की जिस फिल्म का टीजर सामने आया उसका नाम है ‘तू या मैं’. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शनाया के साथ आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर में दोनों ही खूब जच रहे हैं, दोनों को देख कर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों कुछ नए तरीके की फिल्म ऑडियंस के सामने लेकर आने वाले हैं.
यहां देखें शनाया की फिल्म का टीजर
कलर मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के टीजर की शुरुआत एक बाइक सीन से होती है. आदर्श बाइक पर सवार नजर आते हैं. वो कंटेंट क्रिएटर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक वीडियो शूट करने के लिए कहीं जाता है, जहां उनकी मुलाकात शनाया से होती है. उसके बाद दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक के साथ प्यार की शुरुआत होती है.
उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है कि उन दोनों में से ज्यादा पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर कौन है. साथ ही दोनों के बीच बातचीत हो ही रही होती है तभी आदर्श के साथ एक हादसा हो जाता है. फिल्म में सर्वाइव करने की कहानी भी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को बेजोय नांबियार ने डायरेक्ट किया है. वहीं आनंद एल राय इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
कब रिलीज होगी शनाया की फिल्म?
टीजर काफी शानदार लग रहा है. फैंस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म देखने के लिए अभी लंबे समय का इंतजार करना होगा. ये फिल्म साल 2026 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. उससे पहले शनाया हमें विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में देखने को मिलेंगी.
यह भी पढें: 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी होली; नागा-शोभिता से लेकर सोनाक्षी-जहीर शादी के बाद मनाएंगे पहली होली