आजमगढ़; उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचीं. यहां पहुंच कर उन्होंने राष्ट्रगान का शुभारंभ करने के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संसाधन किट एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण/स्वीकृति पत्र वितरित किया.
बंद होनी चाहिए दहेज प्रथा- राज्यपाल
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि दहेज प्रथा बन्द होनी चाहिए. दहेज प्रथा के कारण घर में लड़की को मारा पीटा जाता है, उसका शोषण किया जाता है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हम सभी को दहेज प्रथा के विरूद्ध खड़े होकर दहेज प्रथा को बन्द करना होगा, तभी एक विकसित समाज, विकसित राष्ट्र एवं विकसित प्रदेश का निर्माण हो सकेगा.
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी बच्चियों को आमंत्रित करें
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक बड़े सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों को आमंत्रित करें एवं स्टेज पर दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, हमें जीने दो, हमें पढ़ने दो, आदि के संबंध में खुलकर बोलने का अवसर दें.
यह भी पढें: गांधीनगर में अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- राम मंदिर बन गया, अब बनेगा सीता माता का मंदिर