गुजरात; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को गुजरात के गांधीनगर में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, और अब सरकार सीता माता का एक भव्य मंदिर बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगी.
अमित शाह ने कहा, ‘भगवान राम के मंदिर का सपना पूरा हो चुका है. अब माता सीता का भी एक भव्य मंदिर बनेगा, ताकि जन-जन को उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरणा मिल सके. हालांकि, उन्होंने इस परियोजना के स्थान और अन्य विवरणों का खुलासा अभी नहीं किया है.
गृह मंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब देशभर में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने की मांग जोर पकड़ रही है. बीजेपी सरकार हिंदू आस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थलों के विकास पर जोर दे रही है. इस बयान के बाद हिंदू संगठनों और भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीता माता के मंदिर का निर्माण कब और कहां शुरू किया जाएगा.