बरेली: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ बयान बाजी नहीं थम रही है. मोहम्मद शमी के मैच के दौरान रोजा नहीं रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उनके खिलाफ फिर से बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘शमी को शरियत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरें, क्योंकि, कयामत के दिन उन्हें हिसाब देना होगा’. वहीं, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने शमी का समर्थन करते हुए कहा- कि ‘खेलते हुए रोजा रखना बहुत मुश्किल काम है. किसी को खुश करने के लिए ना रोजा रखा जाता है और ना ही छोड़ा जाता है’.