बलिया; भाजपा विधायक केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मुसलमानों के लिए अस्पतालों में अलग इलाज की व्यवस्था हो. उन्होंने तर्क दिया कि कुछ समुदाय डॉक्टरों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक बहस छिड़ गई है.
बता दें कि बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि नए मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम समुदाय के लिए अलग वार्ड या बिल्डिंग बनाई जाए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा-पूजा जैसे त्योहारों से दिक्कत होती है, इसलिए इलाज के दौरान भी उन्हें अलग रखा जाना चाहिए.
इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि यह बयान पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के खिलाफ है, और बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति को दर्शाता है.
यह भी पढें: वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी पहुंचे सीएम योगी, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
इसी क्रम में अब यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है. जहां एक ओर विधायक के बयान की आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर यह सामाजिक सौहार्द पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है.