झांसी; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को झांसी पहुंचे. झांसी पहुंचकर उन्होंने स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. यह आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल है, जो झांसी व आसपास के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा. इस अवसर पर सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर दिया है.
-झांसी पहुंचे सीएम योगी
-स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
-हॉस्पिटल का भ्रमण कर जांची व्यवस्थाएं
-जिले के प्रशासनिक अधिकार रहे मौजूद#jhansi #CMYogi #Liveuptoday #HospitalVideo @myogiadityanath pic.twitter.com/ZISOGW5jgM
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 11, 2025