लखनऊ; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के 25 मार्च को 8 साल पूरे हो जाएंगे. इस क्रम में सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्देश दिया है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 25 मार्च से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते आठ वर्षों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें जनता तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखें.
प्रदेश सरकार इस अवसर पर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी, जिसमें पिछले आठ वर्षों के विकास कार्यों का विवरण होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से मिले सहयोग और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया जाएगा.
यह भी पढें: संभल: भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या, बाइक से आए 3 युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से जनता के बीच सरकार की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने को कहा और दावा किया कि यूपी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर चलते हुए आगे भी विकास कार्य जारी रखेगी.