मथुरा; हाईवे पुलिस ने बीते रविवार को तड़के मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी व छैमार गिरोह के सरगना को ढेर कर दिया गया है.मारा गया बदमाश हापुड़ जिले का रहने वाला था. हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया, मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह तड़के हाईवे क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी की गई थी.इसी दौरान छैमार गिरोह के सरगना से फाती उर्फ असद से मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में गोली लगने से सरगना घायल हो गया. घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें: बरेली में सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला, पहले रेप फिर सजा से बचने के लिए किया था निकाह!