अमेठी: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कथित धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है.यहां जामो रोड पर स्थित एक किराए के मकान से पुलिस ने एक पुरुष और पांच महिलाओं को बीते दिन रविवार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि स्थानीय दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अश्वनी पांडेय की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.यहां हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि ईसाई मिशनरी लालच देकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. कदीर अहमद के किराए के मकान में यह गतिविधियां चल रही थीं. पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से संबंधित कुछ धार्मिक पुस्तकें बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों में लखनऊ के बौरु मऊ निवासी किशोर और उनकी पत्नी रिंकी शामिल हैं. अन्य आरोपियों में थाना जामो निवासी प्रीति पत्नी मुकेश शर्मा, मुबारकपुर जगदीशपुर की कालपी पुत्री कामता प्रसाद, थाना कमरौली यूपी एसआईडीसी की पुष्पा पत्नी हरिशंकर और जामो के पूरे राधिका तिवारी निवासी निशा पुत्री रामनाथ शामिल हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
#Amethi
-प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था मतांतरण का खेल
-स्थानीयों की शिकायत पर #Police ने मारा छापा
-बहला-फुसला कर मतांतरण करा रहे ईसाई धर्मगुरु सहित कई हिरासत में
-ईसाई धर्म और एक महिला से पुलिस कर रही पूछताछ
-अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का मामला#Religionchange pic.twitter.com/s8KWtYrhmu— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 10, 2025
ये भी पढ़ें : मुंबई में बैठे मकान मालिक ने देखी लाइव चोरी, आधी रात पहुंची पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार