लखनऊ; राजधानी लखनऊ में अंसल प्रापर्टीज के खिलाफ हजरतगंज थाने में एक FIR दर्ज हुई है. ये FIR रिटायर IAS के बेटे की ओर से जमीन के नाम पर ठगी किए जाने को लेकर दर्ज कराई है. रिटायर IAS के बेटे व्योम वार्ष्णेय का आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर ने कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर जमीन देने के नाम पर उनसे 3 करोड़ 21 लाख रुपए की ठगी की है. वहीं, पुलिस ने व्योम वार्ष्णेय की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी है.