लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पूर्व सांसद के पोते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर गोमतीनगर स्थित वैष्णवी इंटर प्राइजेज IT कंपनी के बाहर फायरिंग करने और कर्मचारियों समेत मालिक को बंधक बनाने का आरोप है. पुलिस को आरोपी विवेक भदौरिया के पास से रिवाल्वर 10 कारतूस, दो खोखा और 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस का कहना है कि विवेक ने इलाके में दबदबा बनाने के इस घटना को अंजाम दिया था.